उम्र के साथ बाल सफेद होना लाज़मी है

पर कम उम्र में ऐसा होना चिंता का विषय हो सकता है

मेडिकल भाषा में इसको कैनिटाइस कहते हैं

बालों का रंग मेलेनिन पिगमेंट निर्धारित करता है

इसकी कम मात्रा होने से बाल सफेद होते है

यह पोषक तत्वों की कमी से होता है

विटामिन B12 की कमी

शरीर में पानी की कमी

ज्यादा तनाव होना

आनुवंशिकी यानी जेनेटिक भी इसकी वजह हो सकता है