चीनी सैनिकों को कुछ भी परोसने से पहले डायटीशियन से सलाह ली जाती है इसके साथ ही पूरी सेना का मेन्यू कंप्यूटर सिस्टम से डिसाइड होता है इसे चीन में मिलिट्री रेसिपी सिस्टम भी कहा जाता है चीनी सैनिक सबसे पहले ब्रेकफास्ट करते हैं इसमें उन्हें, केक, कार्नब्रेड, अंडे और दूध दिया जाता है लंच और डीनर में चावल, स्टीम्ज बीन्स, रोल्स, मोमो और मीट रोल खाते हैं उन्हें लहसुन में पोर्क भुन कर भी खिलाया जाता है हर 1000 चीनी सैनिक पर 125 किलो पोर्क पकाया जाता है नाश्ते में हर चीनी सैनिक को अंडा और 250 ग्राम दूध लेना आनिवार्य है चीनी सैनिकों के लिए शराब बैन है