अमेरिका की राजधानी Washington DC है इसे दुनिया की सबसे ताकतवर राजधानी के रूप में जाना जाता है अमेरिका के पहले राष्ट्रपति George Washington के नाम पर इस शहर का नाम रखा गया इसकी स्थापना 17 जुलाई 1790 में हुई थी साल 1800 में इसे अमेरिका की राजधानी बनाया गया मगर इसके नाम में लगे DC शब्द का क्या मतलब है? DC का मतलब है- District of Columbia जिस जिले में यह स्थित था उसका नाम कोलंबिया क्षेत्र था बाद में कोलंबिया का नाम बदलकर डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया कर दिया गया