नासा ने साल 1969 में अपोलो 11 मिशन अंतरिक्ष में भेजा था नील आर्मस्ट्रांग पहले इंसान बने थे जिन्होंने चांद की जमीन पर कदम रखा था आर्मस्ट्रांग के अलावा एडविन एल्ड्रिन ने चांद की जमीन पर समय बिताया था रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों चांद पर 106 सामानों को छोड़कर आए थे इनमें सबसे प्रमुख है एक संदेश देती पट्टिका इस पर लिखा था,'... हम मानवता की शांति के लिए यहां आये' इसके अलावा ये चांद पर रेट्रोरिफ्लेक्टर मिरर छोड़कर आए थे इससे पृथ्वी से चंद्रमा की दूरी का पता लगाया जा सकता है उन्होंने कुछ गैरजरूरी चीजों को भी चांद पर छोड़ दिया था इसमें खाली फूड बैग, कैमरा, टॉन्ग्स शामिल हैं