प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी खुद को बहादुर शाह जफर और अकबर का वंशज बताते हैं

उनके अनुसार वे जाफर की छठी पीढ़ी से आते हैं

वह खुद किसी बादशाह की तरह ही रहते हैं

कहा जाता है वह अपने साथ सिक्यूरिटी भी लेकर चलते हैं

जब भी वह किसी एतिहासिक जगह जाते हैं तो उनके साथ गार्ड मौजूद रहते हैं

उनकी पत्नी बच्चे सब शाही वेशभूषा में ही नजर आते हैं

कहा जाता है ये हैदराबाद के रहने वाले हैं और खुद को मुगल सल्तनत का वारिस बताते हैं

यहां तक कि वह ताजमहल को भी अपनी संपत्ति बताते हैं

उन्होंने अपने वंशज होने का ना सिर्फ दावा किया बल्कि डीएनए रिपोर्ट की कॉपी भी दी है

इसमें अदालत ने उन्हें मुगलों की असली वारिस का करार दे रखा है.