बाजार में काफी कंपनियों की पानी वाली बोतल मिलती हैं इन बोतलों के ढक्कन का रंग का एक खास मतलब होता है ढक्कन के अलग अलग रंग पानी के बारे में जानकारी देते हैं हर रंग उस बोतल के पानी के स्रोत के बारे में बताता है सफ़ेद रंग का ढक्कन- बोतल का पानी प्रोसेस्ड है काले रंग का ढक्कन- बोतल का पानी अल्कलाइन है नीले रंग का ढक्कन- बोतल का पानी झरने से जमा किया गया है हरे रंग का ढक्कन- बोतल के पानी में फ्लेवर मिलाया गया है कुछ ब्रांड्स अपने लोगो के हिसाब से बोतल के ढक्कन का रंग रखते हैं लेकिन ये ब्रांड्स भी पानी के बारे में सारी जानकारी अपने बोतल पर लिखित में देते हैं