द केरल स्टोरी को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है लेकिन टैक्स फ्री होने से फिल्म की टिकट पर क्या असर पड़ता है? पहले, फिल्म के टैक्स फ्री होने पर एंटरटेनमेंट टैक्स हटाया जाता था GST आने के बाद से व्यवस्था बदल गई है GST के दो हिस्से होते हैं स्टेट जीएसटी और सेंट्रल जीएसटी जब राज्य सरकार किसी फिल्म को टैक्स फ्री करती है तो वो अपना सीजीएसटी माफ कर देती है 100 रुपये से ज्यादा की टिकट पर 18% GST चार्ज लगता है इस टैक्स में आधा टैक्स राज्य और आधा केंद्र सरकार का होता है