चरमपंथी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था

जवाबी कार्रवाई में इजरायल गाजा पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है

इस बीच इजरायल के बहुसंख्यक यहूदी धर्म की चर्चा भी तेज हो गई है

इजराइल में यहूदी मुख्य धर्म है

इनकी कुछ आदतों से बाकी समुदाय के लोगों को भी प्रभावित करती है

इनमें से एक है जश्न मनाते समय माज़ेल टोव कहना

आखिर माजेल तोव का क्या मतलब है?

माजेल और तोव दोनों हिब्रू शब्द हैं

माज़ेल टोव का आम मतलब सौभाग्य है

यहूदियों में इसका इस्तेमाल बधाई देने के लिए किया जाता है