मुकेश अंबानी देश के जाने माने बिज़नेसमैन हैं

बिज़नेस में व्यस्त रहने के बावजूद वह अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हैं

वह रोज सुबह 5:30 बजे उठते हैं

ब्रेकफास्ट में फ्रूट्स के साथ पपीते का जूस पीते हैं

इसके बाद वह योग और मैडिटेशन करते हैं

वह घर का बना खाना ही खाते हैं

लंच वह सिंपल गुजराती स्टाइल में करते हैं

जिसमे प्लेन दाल, रोटी, सब्जी, सूप और सलाद शामिल है

वह काम के बीच में गैप लेकर वॉक कर लिया करते हैं

डिनर में भी सिंपल घर का बना खाना ही खाते हैं.