T-Shirt सबसे आम ट्रेंडी फैशन में से एक है लड़के और लड़कियां दोनों ही इसे पहनते है 20वीं सदी में यह सामान्य कपड़ों में परिवर्तित हो गई मगर T-Shirt में T का क्या मतलब होता है? इसके कई मतलब बताएं जाते हैं T-Shirt यानी टॉल शर्ट होता है क्योंकि इसकी लेंथ घुटने तक होती थी T का अर्थ टैंक टॉप से भी होता है इसके अलावा इसका अर्थ टी-शेप से भी होता है क्योंकि यह आकार में T शेप जैसी दिखती हैं