न्याय की देवी यानी लेडी जस्टिस का कॉन्सेप्ट लगभग सभी देश में है इस मूर्ती के आंखों पर पट्टी बंधी होती है ये समता का प्रतीक है ये दर्शाता है कि न्याय करते समय कोई भी भेदभाव ना हो इस मूर्ती के एक हाथ में तराजू होता है तराजू को न्याय का प्रतीक माना जाता है इसे संतुलन का प्रतीक भी माना जाता है मूर्ती के दूसरे हाथ में तलवार होती है इसको अथॉर्टी और पावर माना जाता है यानी इस देवी के पास न्याय को लागू करवाने की शक्ति भी है