कभी गौर किया कि कई ब्रांडेड कपडों की चेन पर YKK लिखा होता है?

इस YKK का क्या मतलब होता है?

YKK एक जापानी कंपनी है

कंपनी की स्थापना 1 जनवरी 1934 में टोक्यो में हुई थी

YKK दुनिया की सबसे बड़ी जिपर कंपनी है

YKK कंपनी दुनिया भर के बड़े ब्रांड को जिप सप्लाई करती है

इस वजह से कई ब्रांडेड कपड़ों की चेन के जिप पर YKK लिखा होता है

बाकी की तुलना में YKK सस्ते दरों में चैन उपलब्ध कराती है

एक रिपोर्ट के मानें तो एक 14 इंच के चेन जिपर की कीमत 1 रुपये तक बैठती है

इस ग्रुप में 44000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं