ज्यादातर देशों की टीमों के कपड़ों में उनके राष्ट्रीय ध्वज के रंग होते हैं जैसे भारतयी क्रिकेट टीम की जर्सी नीले रंग की है ऑस्ट्रेलिया के झंड़े में लाल, सफेद और लाल रंग होता है मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की जर्सी पीली और हरे रंग की होती है ये रंग ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय पुष्प के रंग हैं गोल्डन वेटल ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय फूल है इसके अलावा इन रंगों का मजबूत पर्यावरणीय संबंध है ऑस्ट्रेलियाई सरकार के लेख में इसका जिक्र है पीला रंग ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तटों, खनिज संपदा और अनाज की फसल को दर्शाता है हरा रंग ऑस्ट्रेलियाई परिदृश्य के जंगलों को दर्शाता है