किसी भी तरह के वाहन को चलाने के लिए फ्यूल की जरूरत होती है

जमीन पर चल रहे वाहनों का तेल खत्म होना बड़ी बात नहीं है

और न ही इसे रिफिल करना मुश्किल है

लेकिन अन्य वाहन जैसे की पानी वाला जहाज

अगर कभी अचानक समुद्र के बीचो- बीच इसका ईंधन खत्म हो जाए?

चलिए जानते हैं ऐसे में क्या होगा

कभी भी जहाज का तेल खत्म हो जाता है

तो ये अपनी ही जगह पर रुक जाता है

ये तुरंत बंद होकर एक ही जगह पर खड़ा रहता है

लेकिन ये कभी भी डूबता नहीं है