हल्दीघाटी का युद्ध इतिहास के पन्नों में दर्ज है महाराणा प्रताप ने ये युद्ध अकबर के खिलाफ लड़ी थी अरावली पहाड़ी की हल्दीघाटी शाखा के मध्य यह युद्ध हुआ था इस युद्ध में अकबर के पास 80 हज़ार से ज्यादा सैनिक थे वहीं, राजपूतों के पास उनके मुकाबले केवल 20 हज़ार सैनिक थे कई इतिहासकारों का मानना है, युद्ध में न तो अकबर की जीत हुई थी न ही महाराणा प्रताप की इस युद्ध के बाद मुगलों का शासन काफी बढ़ गया था इस युद्ध के बाद मेवाड़, चित्तौड़, गोगुंडा पर मुगलों का कब्जा हो गया था वहीं, कुंभलगढ़ और उदयपुर भी मुगलों के अधीन हो गया था महाराणा प्रताप ने इस युद्ध के दौरान 72 किलो का कवच भी पहना था.