पृथ्वी को सबसे बड़ा खतरा किसी चीज से है तो वो उल्कापिंड है उल्कापिंड बहुत खतरनाक होते हैं जो दुनिया में तबाही ला सकते हैं एक उल्कापिंड की टक्कर ने डायनासोरों की पूरी प्रजाति खत्म कर दी थी अब एक उल्कापिंड धरती की ओर आ रहा है जिसके टकराने की सटीक तारीख का पता चल गया है इस टक्कर में 22 परमाणु बमों के बराबर तबाही मचाने की ताकत होगी इस उल्कापिंड का नाम बेनू है यह उल्कापिंड हर छह साल में हमारी धरती के बगल से निकलता है रिपोर्ट के मुताबिक इसकी टक्कर 24 सितंबर 2182 में होगी