अगर प्लेन में पायलट सो गया है

तो खतरे की बात नहीं है

ऐसी कंडीशन में प्लेन और पाइलट के लिए नियम है

ऐसी कंडीशन में अटोपायलट काम करता है

कॉकपिट में एक हूटर जोर से बजने लगता है

जो पायलट को इस बात से अवगत कराता है

आप अपनी मंजिल को पार कर चुके हैं

हूटर की आवाज सुनते ही पायलट तुरंत सतर्क हो जाते हैं

विमान को नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारने की कोशिश करते हैं

ऐसा ही एक वाकया इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में देखने को मिला था