चांद पर बहुत सारी कहानियां, लोरियां और गीत आदि बने हुए हैं

इसके बहुत सारे नाम भी हैं

अगर चांद आसमान से गायब हो गया तो हमारी रातें अंधकारमय हो जाएंगी

अगर चांद नहीं हुआ तो धरती पर एक दिन केवल छह से बारह घंटे का ही होगा

चांद के बिना पृथ्वी पर समुद्री ज्वार का आकार भी बदल जाएगा

चांद के बिना समुद्री ज्वार सिर्फ एक-तिहाई ही ऊंचे हो पाएंगे

चांद के नहीं होने से हम फिर कभी चंद्र ग्रहण या सूर्य ग्रहण नहीं देख पाएंगे

जब चांद नहीं होगा तो सूरज को ब्लॉक करने वाली कोई वस्तु नहीं होगी

इस वजह से सूर्य ग्रहण भी नहीं होगा

पृथ्वी पर खतरनाक मौसमी बदलाव देखने को मिलेगा