यह तो सब जानते है कि हर काली रात के बाद एक उजली सुबह होती है.

Image Source: Getty Images

लेकिन सोचिए, क्या होगा अगर रात के बाद दिन ही न हो?

Image Source: Getty Images

हमारे लिए पेड़-पौधों की बनाई आक्सीजन सबसे अहम है.

Image Source: Getty Images

और पेड़-पौधे को आक्सीजन बनाने के लिए सूरज की जरूरत है.

Image Source: Getty Images

सूरज का अस्तित्व खत्म होने से सभी पेड़-पौधे समाप्त हो जाएंगे.

Image Source: Getty Images

सूरज के गायब होने से धरती का तापमान बहुत ज्यादा गिर जाएगा.

Image Source: Getty Images

यह इतना नीचे चला जाएगा कि सामान्य जीवन खतरे में पड़ जाएगा.

Image Source: Pexels

सूरज के हमेशा के लिए डूबने से धरती पर अंधकार छा जाएगा.

Image Source: Pexels

रात में चन्द्रमा भी नहीं चमकेगा क्योंकि उसकी चमक का श्रोत भी सूरज ही है.

Image Source: Getty Images

सूरज का होना हमारे लिए आक्सीजन और पानी से भी ज्यादा जरूरी है.