रेलवे से कई लोग यात्रा करते हैं भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है आपने देखा होगा कि रेल पटरी पर कभी कभार पत्थर आ जाता है रेल पटरी पर रखे पत्थर से क्या रेल पलट सकती है? रेल का वजन काफी ज्यादा होता है ऐसे में मुमकिन नहीं है कि पटरी पर पत्थर आ जाने से रेल पलट जाए ट्रैक पर पत्थर आ जाने से पत्थर तुरंत मिट्टी में बदल जाएगा अगर बड़ा पत्थर रखा हुआ है तो रेल को नुकसान हो सकता है रेल के पहियों के बीच में गैप होता है जिसकी वजह से पत्थर बीच में फंस सकता है इस वजह से हादसा भी हो सकता है.