धरती पर उसके अंदरूनी हिस्से में प्लेटों के टकराने से भूकंप आते हैं

आपने कभी सोचा है कि चन्द्रमा पर भी भूकंप आता है?

नासा के अध्ययन के अनुसार चन्द्रमा पर भी भूकंप आता है

वहां आने वाले भूकंप के लिए बेहतर शब्द 'चन्द्रकंप' है

चन्द्रमा की सतह के नीचे प्लेटों के टकराने से चन्द्र कम्प आते हैं

चंद्रमा पर भूकंप उल्का या किसी अन्य पिंड के चन्द्रमा से टकराने पर आता है

चन्द्रमा पर तापीय कारणों से भी चन्द्र कम्प आते हैं

हाल ही में भारत के विक्रम लैंडर ने चंद्रमा पर भूकंप आने के संकेत पाए

वैज्ञानिकों के द्वारा चंद्रमा पर आने वाले भूकंप की तीव्रता पृथ्वी पर आने वाले भूकंपों से 20 गुना अधिक होती है

हालांकि चन्द्रकंप के बारे में अभी और शोध होना बाकी है