बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको छींक आती है

लेकिन कुछ लोग जगह देखकर छींकने से शर्माते हैं

ऐसे समय वो छींक रोकने की कोशिश भी करते हैं

छींक रोकने की ये कोशिश जान पर भारी भी पड़ सकती है

ब्रिटेन के एक शख्स को छींक रोकने पर भारी कीमत चुकानी पड़ी

गले में तेज दर्द और सूजन के अलावा उसे सांस लेना भी मुश्किल हो गया था

डॉक्टर ने उसे बताया की छींक रोकने से सारा प्रेशर गले के अंदर चला गया

छींक के रास्ते बाहर निकलने वाली हवा का प्रेशर बहुत ज्यादा होता है

ये अगर कान के जरिए बाहर निकलती है तो कान के पर्दे भी फाड़ सकती है

इस प्रेशर से आंख, नाक और कान के ब्लड वेसल्स भी फट सकते हैं