कहते हैं कि बालों की वजह से पर्सनैलिटी और ज्यादा निखर कर आती है लोग चाहते हैं कि उनके घने और अच्छे बाल हों बाल कटवाए बिना इसकी लंबाई को लेकर कई अनुमान लगाने लगते हैं अगर कोई इंसान जिंदगीभर बाल न कटवाए तो उनके बाल कितने लंबे हो जाएंगे? बालों की लंबाई एक साल में 6 इंच से ज्यादा नहीं बढ़ती है इसके बाद नए बाल आते हैं और पुराने बाल गिरते हैं बालों का बढ़ना एक निश्चित प्वाइंट तक ही होता है एक साल में 6 इंच यानी हर माह बाल आधा बाल इंच बढ़ते हैं बाल न कटवाने पर यह 3 फीट या इससे कुछ ज्यादा बढ़ सकते हैं यह दावा कि बालों की लंबाई कई-कई मीटर हो सकती है इसमें सच्चाई नहीं है