छींकना शरीर की एक रक्षात्मक प्रतिक्रिया होती है

छींकते समय अपने आप ही आंखें बंद हो जाती है

लेकिन अगर कोई आंखें खोलकर छींक दें तो क्या होगा?

छींक से जुड़े कई अंधविश्वास हैं

एक आम धारणा है कि आंखें खोलकर छींकने से आंखें सिर से बाहर आ जाएगी

बता दें कि इस बात का अभी तक कोई प्रमाण सामने नहीं आया है

रिपोर्ट के मुताबिक, छींकते समय आंखों के पीछे ब्लड प्रेशर थोड़ा बढ़ जाता है

लेकिन यह आंखों की पुतलियों को बाहर निकालने के लिए पर्याप्त नहीं

एक्सपर्ट्स की मानें तो छींकते समय आंख इसलिए बंद होती हैं

ताकि मुंह से निकलने वाले बैक्टीरिया आंखों में ना घुस जाएं