ट्रेन के एसी कोच में यात्रियों को बेडशीट, कंबल आदि दिए जाते हैं बेडरोल सिर्फ एसी क्लास में सफर करने वाले लोगों को ही दिया जाता है बेडरोल में दो चादर, एक कंबल, एक तकिया और तौलिया शामिल होता है अगर इनको कोई घर ले आए तो कितनी होगी सजा, आज आपको बताते हैं अगर कोई ऐसा करने के बाद पकड़ा जाता है तो उस यात्री पर रेलवे की ओर से कार्रवाई की जा सकती है रेलवे प्रॉपर्टी एक्ट 1966, ट्रेन से सामान चुराने पर कार्रवाई का प्रावधान है ऐसे में इस जुर्म के लिए एक साल की सजा हो सकती है एक हजार रुपये का जुर्माना भी लग सकता है साथ ही अधिकतम सजा की बात करें तो ये 5 साल की है