अंतरिक्ष यात्रा दूर से रोमांचक चीज लगती है

हालांकि, ये एक जोखिम भरा काम है

अब तक 500 से ज्यादा लोग अंतरिक्ष गए हैं

अंतरिक्ष यात्रा के दौरान अबतक 20 लोग मारे गए हैं

अंतरिक्ष मिशन के साथ में शव को सुरक्षित रखने के लिए एक कैप्सूल दिया जाता है

किसी की मौत होने पर उस शव को कैप्सूल में रख कर वापस लाया जा सकता है

हालांकि, इसका फैसला चालक दल लेता है

यदि मिशन लंबा है और स्पेसक्राफ्ट में जगह नहीं है, तो शव को वहीं छोड़ दिया जाता है

शव को एयरलॉक सूट में पैक करके अंतरिक्ष में रिलीज कर दिया जाता है

अंतरिक्ष में ठंड होने की वजह से शव न कभी सड़ता है न ही इसमें दुर्गंध आती है