जब शेर बूढ़ा हो जाता है तो वह शिकार नहीं कर पाता है ऐसे में वो आत्महत्या कर लेता है यह बात सही नहीं है शेर की उम्र 25 वर्ष होती है लेकिन 12 साल की उम्र में ही वह दुर्बल हो जाता है इसी अवस्था को शेर का बूढ़ा होना कहते हैं अपनी युवावस्था में शेर जिसका चाहे उसका शिकार करता है क्योंकि इस दौरान उसमें काफी एनर्जी और फुर्ती होती है बूढ़ा होने पर उसकी शक्ति और फुर्ती कम हो जाती है समय के साथ वह और कमजोर होता चला जाता है