एक्सपायरड चीजों को खाना हमारे लिए खतरनाक हो सकता है

लेकिन एक्सपायर हो चुके जहर का क्या?

जहर अलग अलग रसायनों से मिलकर बनता है

इसकी एक्सपायरी इन रसायनों पर निर्भर करती है

हो सकता है कोई रसायन एक वक्त बाद कुछ रिएक्शन करें

जिससे जहर और भी ज्यादा खतरनाक हो जाए

अगर समय के साथ किसी रसायन का असर कम हो जाता है तो...

संभव है कि जहर थोड़ा कम जहरीला हो जाए

इसका मतलब यह नहीं कि एक्सपायर होने के बाद जहर काम नहीं करेगा

रसायनों पर निर्भर करता है कि एक्सपायर होने के बाद जहर का क्या असर होगा