शराब छोड़ने के शुरुआती दिनों में कई दिक्कतें आती हैं शराब छोड़ने पर शरीर में होते हैं ये बदलाव लिवर की सेल्फ रिपेयरिंग फिगर ठीक होने लगता है लव लाइफ या फैमिली लाइफ अच्छी हो जाती है नींद अच्छी हो जाती है आप बीमार कम पड़ते हैं लाइफ में सक्सेस की तरफ बढ़ने लगते हैं ब्लड प्रेशर सही रहता है शराब छोड़ने के बाद कोई भी दिक्कत आए तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.