अक्सर लोग शराब पीने के बाद मन की बातें बताने लगते हैं जब कोई चूक हो जाए तो बहाना में ज्यादा शराब पीना बताते हैं क्या सच में लोग शराब पीकर सच बोलते हैं? दरअसल, एल्कोहल मस्तिष्क के कई हिस्सों पर असर डालती है इसी कारण शराब पीने के बाद अगले दिन लोग सब भूल जाते हैं शराब सीधे दिमाग को प्रभावित करती है उसके सही तरीके से काम करने की प्रक्रिया में बाधा डालती है वे कुछ समय के लिए बेवजह खुश या उत्साहित हो सकते हैं अगर दुखी हैं तो और दुखी हो सकते हैं यह मानसिक दशा से अनुभव करवाती है, जिसमें आप पहले से होते हैं.