राजा महाराजाओं का दौर बीते एक जमाना हो चुका है

लेकिन उनके बनाए गए महल और किले आज भी पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं

ऐसे में गोलकुंडा किला हैदराबाद का सबसे मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक है

यह किला वास्तुकला और दिलचस्प इतिहास के लिए जाना जाता है

गोलकुंडा का किला हुसैन झील से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

इसे बनाने की शुरुआत 13वीं शताब्दी में काकतीय राजवंश ने की थी लेकिन इसका कार्य पूरा हुआ 1600 दशक में

यह किला 400 फीट ऊंची पहाड़ी पर बना है

किले का मुख्य दरवाजा फतेह दरवाजा 13 फीट चौड़ा और 25 फीट लंबा है

फतेह दरवाजा को स्टील स्पाइक्स के साथ बनाया गया है जो इसे हाथियों से बचाते थे

किले के तल पर ताली बजाने से आवाज बाला हिसार गेट से गूंजते हुए पूरे किले में सुनाई देती है

यहां रहस्य सुरंग बना हुए है जिसका इस्तेमाल शाही परिवार के लोग आपातकालीन स्थिति में करते थे