क्या होगा अगर धरती से चांद टकरा जाए?



धरती से चांद की दूरी 3 लाख 84 हजार 400 किलोमीटर है



अगर चांद धरती के 2 लाख किमी करीब आता है



तब समंदर में 30 हजार फीट ऊंची लहरें उठेंगी



लहरें अपने साथ कई शहरों को डूबा ले जाएंगी



इतना ही नहीं चांद के और करीब आने पर भूकंप आएगा



जिसके बाद धरती फटने लगेगी और ज्वालामुखी सक्रिय हो जाएगा



इसके साथ ही धरती के क्रम में बदलाव आएगा



इसके अलावा दिन छोटे हो जाएंगे और हिमयुग की शुरुआत होगी



पृथ्वी पर इसका परिणाम विध्वंसकारी होगा