हमारी पृथ्वी प्रमुख तौर पर चार परतों से बनी है

यानी इनर कोर, आउटर कोर, मैंटल और क्रस्ट

ऊपरी परत क्रस्ट और मैंटल को मिलाकर बनता है लीथोस्फेयर

इसकी मोटाई 50 किलोमीटर है, जो अलग-अलग परतों वाली प्लेटों से मिलकर बनी है

जिसे टेक्टोनिक प्लेट्स कहते हैं

धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं और ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं

जब ये प्लेट आपस में टकराती, रगड़ती, चढ़ती या दूर होती हैं, तब जमीन हिलने लगती है

इसे ही भूकंप कहते हैं

इसे नापने के लिए रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल का यूज किया जाता है

रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल 1 से 9 तक होती है

1 यानी सबसे कम और 9 यानी सबसे ज्यादा.