सर्दियों में दिल्ली और देश के दूसरे शहरों में प्रदूषण बढ़ने लगता है आज हम आपको बताते हैं कि हवा की क्वालिटी कैसे चेक की जाती है दुनियाभर के देशों में हवा की क्वालिटी चेक करने अलग-अलग पैमाने हैं भारत में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का उपयोग किया जाता है भारत में AQI 17 सितंबर 2014 को नई दिल्ली में लॉन्च किया गया था स्वच्छ भारत मिशन के तहत इसकी शुरूआत की गई थी AQI 8 प्रदूषकों (PM10, PM2.5, NO2, SO2, CO, O3, NH3, और Pb) से बना है एयर क्वालिटी इंडेक्स हवा की गुणवत्ता को मापता है यह हवा में घुली गैसों की मात्रा और प्रकार को दर्शाता है एयर क्वालिटी इंडेक्स में हवा की 6 कैटगरी बनाई गई हैं