बीयर शराब की एक आम किस्म है

शराब ना पीने वालों ने भी इसका नाम जरूर सुना होगा

बीयर का जिक्र सुमेरियन सभ्यता में भी मिलता है

बीयर चीनी और जौ की बनी होती है

साथ ही इसमें फ्लेवर्स और नैचुरल प्रिजर्वेटिव मिलाये जाते हैं

बीयर में 4 से 8 फीसदी तक अल्कोहल होती है

क्या आप जानते हैं कि बीयर को हिंदी में क्या कहते हैं?

भारतीय उपमहाद्वीप में इसे आब-जौ के नाम से बुलाया जाता है

कुछ लोग बीयर को यवसुरा भी कहते हैं

ऐसा इसलिए क्योंकि संस्कृत में जौ को 'यव' कहते हैं