अक्सर राखी बांधने के समय भद्रा काल का नाम सामने आता है. भद्रा काल को जानना बेहद जरुरी है.



भद्रा कौन है? भद्रा काल में राखी क्यों नहीं बांधी जानी चाहिए?



भद्रा शनि देव की बहन का नाम है. जो भगवान सूर्य और माता छाया की संतान है.



धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भद्रा का जन्म दैत्यों के विनाश के लिए हुआ था.



भद्रा का व्यक्त्तिव लोगों में भय उत्पन्न करने वाला होता है.



इनके शरीर का रंग काला, बड़े दांत और लंबे बाल होते है.



रावण को उसकी बहन ने भद्रा काल में राखी बांधी थी,
इसीलिए रावण का अंत श्री राम के हाथों हुआ



किसी भी शुभ काम को करने से पहले इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि भद्रा काल ना चल रहा हो.



इसीलिए भद्रा काल में बहने अपने भाई को राखी नहीं बांधती है, क्योंकि इसको शुभ नहीं माना जाता है.