ब्लैकमेल शब्द आपने कई बार सुना होगा

अक्सर लोग इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं

ब्लैकमेल का अर्थ किसी को डरा-धमकाकर या किसी बात से विवश करना है

कई लोग ऐसा करके धन भी हड़पते हैं

कुछ लोग ब्लैकमेल का हिंदी अर्थ धमकी समझते हैं

हालांकि, धमकी अलग है ब्लैकमेल अलग है

इस शब्द  को हिंदी में भयादोहन कहा जाता है

तो आप भी ब्लैकमेल की जगह भयादोहन का शब्द का यूज कर सकते हैं

किसी के साथ भयादोहन करना बुरा काम है

ब्लैकमेल में व्यक्ति भेद खोलने की धमकी देता है