चंद्रयान-3 की खुशियां देश पर तारी हैं अब 2 सितंबर को सूर्य की ओर जाने की तैयारी है आदित्य L-1 के लिए दुआओं का दौर शुरू हो चुका है इस बीच 30 अगस्त को एक और खगोलीय घटना होने वाली है जिसे ब्लू मून के नाम से जाना जाएगा भारत में शाम 8 बजकर 37 मिनट पर यह सबसे चमकीला दिखेगा ब्लू मून हर साल नहीं बल्कि ढाई-तीन साल में एक बार होता है इन घटनाओं के पीछे कारण यह है कि चांद, पृथ्वी के चक्कर लगाता रहता है इस क्रिया में 27 से 29.5 दिन तक लगता है इस दिन चाँद कुछ ज्यादा बड़ा, चमक के साथ और साफ-सुथरा दिखता है.