दुनिया में तरह तरह की विचित्र बीमारी होती है

लेकिन एक ऐसी बीमारी है जिसमें इंसान घास खाने लगता है

इस बीमारी का नाम है ​ बोएंथ्रोपी (Boanthropy)

यह एक तरह की मनोवैज्ञानिक बीमारी है

यह दिमाग पर गहरा असर करती है

एक अच्छा इंसान खुद को गाया या भैंस समझने लगता है

पीड़ित व्यक्ति गाय या भैंस की तरह जीने की कोशिश करता है

हाथ और पैरो का इस्तेमाल करके चलने लगता है

उसके अंदर एक खास तरह का स्वाद विकसित होता है

जो उसे घास खाने के लिए प्रेरित करता है