हम बचपन से कई तरह की सब्जियां खाते आए हैं इनमें से कुछ को हम पसंद करते हैं जबकि कुछ को हम बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं लेकिन क्या हो जब एक दिन हमे पता चले कि जिसे हम सब्जी समझकर खा रहे थे वो तो असल में एक सब्जी है ही नहीं आइए जानते हैं ऐसे ही एक सब्जी के बारे में जो असल में एक फल है किसी पौधे के फूल की ओवरी से बनने वाली चीज को फल कहा जाता है वहीं दूसरी ओर फलों में बीज भी होते हैं जिन चिजों में ये गुण नहीं पाए जाते हैं उन्हें सब्जी कहा जाता है आपको जानकर हैरानी होगी कि बैंगन सब्जी नहीं बल्कि एक तरह का फल है