नदियों का हमारी संस्कृति में विशेष महत्व है

नदी के किनारे कई ऋषियों ने ज्ञान प्राप्त किया है

नदियां प्रकृति का एक अभिन्न अंग हैं

मगर नदी को नदी क्यों कहा जाता है?

नदी शब्द संस्कृत भाषा से आया है

नदी शब्द ‘नद्’ से आया है

इसका अर्थ होता है- आवाज करना

नदी से कलकल की आवाज होती है

इस वजह से नदी का ऐसा नाम पड़ा

नदिया इंसान और प्रकृति के लिए बेहद जरूरी हैं