किसी युद्ध में उलझे पक्षों में आपसी समझौते से लड़ाई में विराम को सीजफायर कहते हैं.

Image Source: Pexels

दोनों पक्ष सीमा पर किसी भी तरह की आक्रामक कार्रवाई नहीं करने का वादा करते हैं.

Image Source: Pexels

यह अस्थाई रोक युद्ध की स्थाई रोक का एक जरिया होती है.

Image Source: Pexels

इसे औपचारिक संधि माना जा सकता है.

Image Source: Pexels

हालांकि, इसे अनौपचारिक रूप से बिना किसी समझौते पर हस्ताक्षर किए लागू किया जा सकता है.

Image Source: Pexels

मसलन, दोनों देश में आपसी सहमति से ही सीजफायर लागू हो सकता है.

Image Source: Pexels

समझौते के बाद भी किसी पक्ष से सीमा पर आक्रामक कार्रवाई को सीजफायर का उल्लंघन कहते है.

Image Source: Pexels

दोनों सेनाओं की आखिरी भिड़ंत की जगह को उनकी वास्तविक आपसी सरहद बना दी जाती है.

Image Source: Getty Images

यानी कि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया का युद्ध औपचारिक रूप से अभी जारी है.

Image Source: Getty Images

1953 में बनी युद्धविराम रेखा को ही वो फिलहाल सरहद के रूप में मान रहे हैं.