खबाद हाउस एक तरीके से यहूदी समुदाय का कम्युनिटी सेंटर है जहां उन्हें हर तरीके की मदद और सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं इसमें बच्चों की शिक्षा, रोजगार और बुजुर्गों की मदद की जाती है इसमें इजरायली और यहूदियों के लिए स्पेशल क्लासेज का आयोजन किया जाता है वर्कशॉप, लेक्चर जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं धार्मिक विषयों पर व्याख्यान भी होता है बच्चों-बुजुर्गों के लिए काउंसिलिंग और कंसल्टेशन की भी सुविधा होती है 19वीं सदी के बाद दुनिया भर में तेजी से खबाद हाउस खोले गए दुनिया में 85 से ज्यादा देशों में 3500 से अधिक खबाद हाउस हैं भारत में भी यह खबाद हाउस काम करते हैं