एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह हमेशा अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं



आए दिन उनकी तस्वीरें देखने को मिलती हैं



शुक्रवार को उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, इस दौरान वह येलो सूट में दिखीं



चित्रांगदा का ये सिंपल लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है



चित्रांगदा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं



आए दिनों चित्रांगदा अपनी क्यूट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं



अपने फिल्मी करियर के दौरान चित्रांगदा सिंह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं



उन्होंने आई, मी और मैं, इनकार और देसी बॉयज जैसी मूवी में देखा गया है



पिछली बार उन्हें बॉब बिस्वास में देखा गया था

वो 2022 में Modern Love Mumbai से बेव सीरीज डेब्यू कर चुकी हैं

अब फैंस को उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का इंतजार है

अब वो फिल्म गैसलाइट में नजर आएंगी, फिल्म की शूटिंग जारी है