अक्सर लोगों ने दिल्ली के चोर बाजार के बारे में सुना होगा

कुछ लोग इस चोर बाजार में गए भी होंगे

दिल्ली के हर इलाके में हर हफ्ते एक मार्केट लगती है

जैसे कई जगह बुधवार को तो कई जगह सोमवार को बाजार लगता है

ऐसा ही एक बाजार है, जिसे चोर बाजार का नाम दिया गया है

ये बाजार लाल किले के सामने रविवार को लगता है

इस बाजार का पुराना नाम पुराना बाजार था

लोगों का मानना है कि यहां चोरी का समान मिलता है

इसलिए यहां काफी कम रेट में सामान मिलता है

कहते है यहां डुप्लीकेट सामान भी मिलता है, इन वजहों ये बाजार फेमस है