पिछले कुछ सालों से आपने फिल्म इंडस्ट्री में कॉरपोरेट बुकिंग का नाम खूब सुना होगा हाल के दिनों में किसी भी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने में इसका अहम रोल है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉर्पोरेट बुकिंग क्या है और यह कैसे काम करती है थिएटर केवल किसी एक्टर या डायरेक्टर की ओर से बुक किए जाते हैं ऐसे में बुकमाय शो पर सिनेमा हॉल हाउसफुल दिखता है लेकिन उस हॉल के अंदर की सीटें खाली रहती है इससे भले ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होती है लेकिन फिल्म का पैसा घूमकर डायरेक्टर के पास ही आता है ऐसा आरोप फिल्म सालार पर लगा है जिसके बाद सोशल मीडिया पर हैशटैग स्कैमर सालार खूब ट्रेंड किया था