वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम स्कैम के बाद अब लोग कूरियर स्कैम का शिकार हो रहे हैं



बेंगलुरु के एक छात्र ने इस स्कैम में फंसकर 1,34,650 रुपये गवा दिए



इसी तरह मुंबई की एक महिला ने कूरियर स्कैम में अपने 1.97 लाख रुपये गवा दिए



कूरियर स्कैम में होता ये है कि ठग आपको किसी कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताता है और आपके पार्सल में आपत्तिजनक सामान मिलने की बात कहता है



फिर किसी दूसरे व्यक्ति को एजेंसी से जुड़ा बताया जाता है और आपकी पर्सनल डिटेल्स पूछताछ के नाम पर मांग ली जाती हैं



डिटेल्स मिलते ही आपका पैसा और डेटा साफ कर लिया जाता है



इस तरह के स्कैम से बचने के लिए आप आगे बताएं गए टिप्स फॉलो करें



कुछ भी आर्डर नहीं किया है तो ऐसी कॉल्स जो आर्डर से जुडी बातें कहती हैं उन्हें फौरन काट दें



डिटेल्स वेरीफाई किए बिना कुछ भी किसी को न बताएं



पेमेंट और निजी जानकारी किसी भी हालात में शेयर न करें, अगर आपको सामने वाले पर यकीन भी है तब भी नहीं



झूठी डिलीवरी कॉल्स को 155260 पर या फिर cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें