मेंथा की फसल को किसान हरा सोना कहते हैं

इसको मिंट के नाम से भी जाना जाता है

इसका इस्तेमाल दवाएं, तेल, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और कैंडी बनाने के लिए किया जाता है

भारत मेंथा के तेल का एक बड़ा उत्पादक देश है

यहां से मेंथा का तेल निकालकर दूसरे देशों में भी भेजा जाता है

मेंथा की खेती के लिए अच्छी सिंचाई की जरूरत होती है

सही समय पर इसकी बुवाई करने पर मेंथा की फसल तीन महीने में तैयार हो जाती है

उत्तर प्रदेश में मेंथा की खेती बड़े स्तर पर की जाती है

एक एकड़ में मेंथा की फसल लगाने से 20,000 से 25,000 तक का खर्च आ जाता है

बाजार में इसकी कीमत 1000 से 1500 रुपये किलो के आस-पास है

जिसके चलते कटाई के बाद मेंथा यानी मिंट की फसल से 1 लाख रुपये तक की आमदनी हो जाती है