बहुत से लोग अपने दिन की शुरुआत कॉफी से करते हैं

कॉफी की कई वैरायटी होती है

जिसमें से एक डीकैफ कॉफी भी होती है

कॉफी में अधिक मात्रा में कैफीन पाया जाता है

जो हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है

इस नुकसान से बचने के लिए डीकैफ कॉफी पी जाती है

आइए जानते हैं आखिर क्या होती है डीकैफ कॉफी

दरअसल, डीकैफ कॉफी में 97% कैफीन को खत्म कर दिया जाता है

डीकैफ कॉफी का टेस्ट ज्यादा स्ट्रांग नहीं होता है

साथ में डीकैफ कॉफी का रंग भी नॉर्मल कॉफी से हल्का होता है.