जामा मस्जिद देश की सबसे खूबसूरत मस्जिद है

यह लाल किले से 500 मीटर की दूरी पर स्थित है

इसका निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था

जामा मस्जिद को बनने में लगभग 12 साल लग गए थे

इसका निर्माण 1644 ई में शुरू हुआ और यह 1656 ई में बनकर तैयार हुआ था

दिल्ली की जामा मस्जिद 65 मीटर लंबी और

इस मस्जिद को बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर से बनाया गया था

इसको 5 हजार से ज्यादा मजदूरों ने मिलकर बनाया था

दिल्ली की जामा मस्जिद का असली नाम मस्जिद-ए-जहां नुमा  (Masjid e Jahan Numa) है

इसका अर्थ होता है दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद. यह नाम मस्जिद के विशाल आकार और भव्यता तो दर्शाने के लिए रखा गया था

हालांकि इसे खासतौर पर जामा मस्जिद के नाम से जाना जाता है.